बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना|ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म
आज हम आपको बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के बारे में बताना चाहते हैं जोकि आजकल के बहुत से युवक युवतियां अंतरजातीय(Interracial) विवाह कर रही है और इसको बढ़ावा मिलना है जिससे जातिवाद खत्म हो रहा है सरकार भी चाहती है कि जातिवाद खत्म हो जाए|
इसलिए वह जो भी अंतरजातीय विवाह(interracial marriage) कर रही हैं उन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि (Incentives) दी जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा अंतरजातीय विवाह हो और जातिवाद को समाप्त किया जाए मध्यप्रदेश की यह बहुत ही अच्छी पहल है आप अपने इस आर्टिकल(Article) में आपको पूरी जानकारी देंगे
Read Also >>>>mp-रोजगार-पोर्टल /2020
बिहार अंतर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना-
योजनांतर्गत गैर अनुसूचित जाति(Non Scheduled Castes under the scheme) का व्यक्ति अनुसूचित जाति के व्यक्ति से विवाह करता है तो उसे ढाई लाख रूपये की प्रोत्साहन(Incentives) राशि के रूप में दिए जाएंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने के हेतु वार्षिक आय 3.50 लाख रूपये निर्धारित है।
बिहार अंतरजातीय विवाह लाभ-
- 3.50 लाख रूपये की प्रोत्साहन(Incentives) राशि के रूप में दिए जाएंगे।
- अस्पृश्यता निवारण(Untouchability prevention) रोकने के लिये अन्तर्जातीय विवाह(Inter-caste marriage)को प्रोत्साहन देना सरकार का उद्देश्य है|
- जातिवाद खत्म हो जाए|
bihar अंतर्जातीय विवाह -जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- युवक-युवती की पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक कॉपी
बिहार अंतर्जातीय विवाह ऑनलाइन आवेदन
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन हेतु ऑनलाइन आवेदन फार्म(Online application form) दिखाई देगा |
- कोई भी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए यदि ऐसा होता है तो आपका फॉर्म गलत माना जाएगा|
- विवाहित दम्पत्ति में वर अथवा वधु, जिसमें एक सवर्ण हो एवं दूसरा अनुसूचित जाति का हो को योजना का लाभ लेने के लिये जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करना चाहिये।
- आवेदन के साथ विवाह, उम्र, जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र संलग्न होने चाहिये। आवेदन पत्रों के परीक्षण के बाद दम्पत्तियों का चयन किया जाता हैं|
यदि आपको मेरा पोस्ट पसंद आये तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और योजना से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं | हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद |
हम तैयार है और आप….?