CG गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ 2 Rs /KG गोबर सरकार को बेचें 

CG गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़

CG गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ |2 Rs/KG गोबर सरकार को बेचें 

CG गोधन न्याय योजना (CG Godhan Justice Scheme Chhattisgarh)

देश में लोगों की भलाई के लिए तो सरकारें अक्सर काम करती रहती है, लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार अब गायों के लिए भी काम कर रही है ,जिसका सीधा फायदा पशु पालन करने वाले लोगो को होगा,।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने CG गोधन न्याय योजना का ऐलान किया है। इस योजना को सरकार किसानों एवं पशुपालकों से गाय का गोबर खरीदेगी। Godhan Nyay Yojana के जरिए ख़रीदा गया गोबर का इस्तेमाल Vermicompost(कृमि खाद) बनाने में किया जाएगा। इस योजना का लाभ जो भी किसान या पशु पालक या अन्य लोग उठाना चाहते हैं उन्हे इस योजना में अपना आवेदन करना होगा। अगर आप भी गोधन न्याय योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन(Registration) करना चाहते हैं 

CG Godhan Nyay Yojana—

योजना का ऐलान खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश भघेल दी ने किया है। सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के जरिेए किसानों और पशु पालन करने वाले लोगों की आय में तो वृद्धि होगी ही, साथ ही गोबर का भी दाम मिलने की वजह से कोई भी गाय को खुले में नहीं छोड़ेगा।

छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लोग अक्सर पशुओं का दूध निकाल उन्हे खुला छोड़ देते हैं, जिसे गांव तथा शहरों में गोबर यूं ही पड़ा रहता है, जिससे गंदगी भी फैलती है। गोधन न्याय योजना में गाय का गोबर बेचने के लिए इस पर पूरी तरह रोक लग सकेगी। साथ ही पशुपालको को आय के रूप में भी फायदा होगा।  

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना | दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीद स्कीम 

छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना में गोबर की खरीद की कीमत का मुल्य अब तय कर लिया गया है। सरकार राज्य के किसानों एवं पशुपालन करने वाले लोगो से सरकार 2 रूपए प्रति किलो खरीदेगी। इसके लिए सरकार योजना के लोगों के लिए एक कार्ड भी जारी किया जाएगा । वंही  योजना (scheme) के अंदर गौठान समिति या उसके नामित समूह द्वारा घर घर जाकर गोबर संग्रहण किया जाएगा। राज्य के निवासियों से खरीदे गए गोबर से जुड़ी सभी जानकारी इन कार्ड में रोजाना दर्ज की जाएगी। इस योजना की शुरूवात राज्य में 20 जुलाई हरेली के पर्व से कर दी गई है | 

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय (Gobar Kharid) योजना 2020 का उद्देश्य

छ्त्तीसगढ़ में एक बड़ी मात्रा में किसान और अन्य लोग है जो पशु पालन का काम करते हैं, लेकिन इसमें अधिक आय ना होने की वजह से वह अपनी गायों को यंहा वंहा चरने के लिए छोड़ देते हैं, जिससे गोबर के कारण गंदगी तो फैलती ही है। साथ ही सड़को पर गाायो  के निकलने की वजह से कई बड़े हादसे भी हो जाते हैं।

इन सभी समस्याओं को पूरी तरह से खत्म करने के लिए और पशुरालन को एक व्यवसायी रूप देने के लिए ही Godhan Nyay Yojana का ऐलान किया गया है। इससे यह समस्याए भी खत्म होगी ही, साथ ही गायों को भी समय पर चारा देने की जिम्मेदारी भी निभाई जाएगाी।

Read Also >>>उत्तर प्रदेश -फ्री -बिजली-कनेक्शन-योजना  

CG Godhan Nyay Yojana की कुछ महत्वपूर्ण बातें ?

  • योजना को भविष्य में और कारगर बनाने के लिए राज्य के 20 हजार गांवों और शहरो में भी चलाया जाएगा। 
  • योजना के माध्यम से सरकार (21 जुलाई 2020 )को पहली बार गोबर खरदीने की शुरआत करेगी। 
  • इस योजना  में किसानों एवं राज्य के पशुपालको से सरकार 2 रूपए प्रतिकिलो गोबर खरीदेगी।
  • योजना के लाभार्थियों को सरकार एक कार्ड जारी करेगी, जिसमें गोबर की मात्रा कीमत और अन्य सभी जानकारिया मौजूद होंगी |

CG गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़
source image

गोधन न्याय योजना के लाभ–

  • योजना के माध्यम से पशु पालन को एक व्यवसायी रूप मिलेगा। 
  • गायों को सही तरहा का चारा प्राप्त होगा। 
  • पशुओ के साथ होने वाले हादसे पर रोक लग पाएगी।
  • राज्य में किसानो और पशु पालन करने वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। 
  • राज्य से गंदगी दूर होगी
  • गोबर का इस्तेमाल खाद बनाने के लिए किया जाएगा।
  • गांवों में गोबर के उपले बना कर उसे जलाने पर रोक लगेगी।
  • गऊ हत्या रुकेगी |  

गोधन गोबर खरीद योजना छत्तीसगढ़ में आवेदन हेतु पात्रता एंव शर्ते

योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए। 

राज्य के बड़े जमींदारों को इस योजना का लाभ शायद ही दिया जाए, क्योंकि वह पहले से ही समृद्ध हैं।

आवेदक मूल रूप से छत्तीसगढ़ का नागरिक होना चाहिए।

पशुओं की संख्या की जानकारी दर्ज करनी अनिवार्य होगी।

Chhatisgarh Godhan Nyay Yojana 2020 :  Online आवेदन Registration Form

छत्तीसगढ़ में अब तक 5,300 गोठान स्वीकृत किए जा चुके हैं जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 2,408 और शहरी क्षेत्रों में 377 गोठान बन चुके हैं. इन गोठानों के द्वारा पाशुपालकों से गोबर की खरीदारी की जाएगी. हालांकि, राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी 11630 ग्राम पंचायतों और सभी 20 हजार गांवों में गोठान निर्माण का लक्ष्य रखा है

गोधन न्याय योजना से सम्बंधित प्रशनोत्तर ??

गोधन न्याय योजना किस राज्य द्वारा चलाई जा रही है?

यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा शुरू की गई है।

छत्तीसगढ़ गोबर खरीद स्कीम का लाभ किसे होगा?

इस योजना का लाभ राज्य में पशुपालन करने वालें लोगों को होगा।

क्या देश का कोई भी व्यक्ति गोधन न्याय योजना में आवेदन कर सकता है?

नहीं, इस योजना में केवल छत्तीसगढ़ राज्य के लोग ही आवेदन कर पाएंगे।

गोधन न्याय योजना में क्या होगा?

इस योजना में सरकार राज्य के पशुपालकों से गाय का गोबर खरीदेगी।

यदि आपको मेरा पोस्ट पसंद आये तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और योजना से जुड़ा  कोई भी सवाल  हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं |  हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद

CG गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ 2 Rs /KG गोबर सरकार को बेचें 
Scroll to top