Daily current affairs 2020 in Hindi

Daily current affairs

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति:  6 सितम्बर से 7 सितम्बर 2020 तक

Daily current affairs 2020 in Hindi, (current affairs in Hindi)

Daily Current Affairs 2020 का Current Affairs पढ़ने के लिए google में newsnaukari.com search करें। 

  •  भारत के जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का प्रमुख सचिव किसे नियुक्त किया गया है? ( IAS नितिश्वर कुमार)
  •  देश के प्रथम अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस कब मनाया जा रहा है?   (7 सितम्बर)
  •   शिक्षक दिवस किस दिन मनाया जाता है?   (5 सितम्बर)
  •   किस देश के वित्त मंत्री और संचार मंत्री युबराज खाटीवाड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?   (नेपाल)
  •   ब्रिक्स खेल 2021 की मेजबानी किस देश को सौंपी गयी है?  (भारत)
  •   केन्द्र  सरकार ने तमिलनाडु के किस जिले को राज्यि का पूरी तरह डिजिटल अर्थव्य(वस्थात वाला पहला जिला घोषित किया   है (विरुधुनगर)

Current Affairs 2020 का Current Affairs पढ़ने के लिए google में newsnaukari.com search करें। 

  •  जीवन बीमा कंपनी बजाज आलियांज ने किस अभिनेता को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है? (आयुष्मान खुराना)
  •  हाल ही में तुर्की ने पूर्वी भू-मध्य सागर में किस देश द्वारा एक नौसैनिक अभ्यास के आयोजन की घोषणा की है  (रूस)
  •  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निम्न में से किसको बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाए  जाने के लिए अपनी मंजूरी दी है? ( मुरली रामकृष्णन )
  •  किस राज्य ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2019 की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?  ( आंध्र प्रदेश )
  •   टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने ? (ड्वेन ब्रावो)
  •  ब्रह्मपुत्र नदी पर भारत की सबसे लंबी नदी रोपवे सेवा का शुभारंभ कब किया | (असम सरकार)
  •  राष्ट्रीय पोषण अभियान हेतु विश्व बैंक के साथ 200 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर किस देश ने हस्ताक्षर किए |  (भारत)
  •  हनी मिशन कार्यक्रम के तहत प्रवासी श्रमिकों को किसने  रोजगार दिया | ( विनय कुमार )

Current Affairs 2020 का Current Affairs पढ़ने के लिए google में newsnaukari.com search करें। 

ऐसे ही current affairs 2020 को पढ़ने daily हमारी वेबसाइट पर आते रहे और हमसे facebook और  instagram पर जुड़े | 

सरकारी नौकरी की सूचना पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

 

Daily current affairs 2020 in Hindi
Scroll to top