करेंट अफेयर्स एक पंक्ति: 31 अगस्त से 1 सितम्बर 2020 तक
current affairs 2020 in Hindi, (current affairs in Hindi)
Current Affairs 2020 का Current Affairs पढ़ने के लिए google में newsnaukari.com search करें।
- Online शतरंज ओलम्पियाड 2020 में जिसे विजेता घोषित किया गया है- (भारत एवं रूस)
- ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन जिस रेस को जीतकर इस साल की पांचवी ट्रॉफी अपने नाम की है- (बेल्जियम ग्रां प्री)
- जिस राज्य में 1500 करोड़ रूपए की लागत से विश्व के सबसे बड़े टॉय म्यूजियम बनाने की घोषणा की है- (गुजरात)
- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की जितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को निवेशकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है- (15 प्रतिशत)
- हाल ही में जिस सरकार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत कृषि अध्यादेशों और प्रस्तावित विद्युत (संशोधन) विधेयक, 2020 को खारिज कर दिया है- (पंजाब)
- हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित जिस पूर्व राष्ट्रपति का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है- (प्रणब मुखर्जी)
- नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को जब तक के लिए बढ़ा दिया है- (30 सितम्बर)
- सुप्रीम कोर्ट ने वकील कार्यकर्ता प्रशांत भूषण द्वारा कोर्ट की अवमानना मामले पर फैसला सुनाते हुए उन पर जितने रुपये का जुर्माना लगाया है- (एक रुपये)
Current Affairs 2020 का Current Affairs पढ़ने के लिए google में newsnaukari.com search करें।
- हाल ही में जिस पूर्व सांसद को जननायक जनता पार्टी (जजपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- (अजय सिंह चौटाला)
- लेबनान में प्रमुख राजनीतिक दलों के समर्थन के बाद जिसे प्रधानमंत्री के पद हेतु नामित किया गया है- (मुस्तफा अदीब)
- ऐसा कौनसा राज्य सरकार है जो हाल ही में पूर्व मंत्री चेतन चौहान के नाम पर रोड का नाम रखने की घोषणा की है? (उत्तर प्रदेश)
- किस प्रसिद्ध अभिनेता जो हॉलीबुड के 43 वर्ष की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया है? (चैडविक बोसमैन)
- द्वितीय विश्व युद्ध में किस देश के लिए जासूसी करने वालीं भारतीय मूल की पहली महिला नूर इनायत खान को ‘ब्लू प्लाक’ से सम्मानित किया| (ब्रिटेन)
- तेलुगू भाषा दिवस किस दिन मनाया जाता है? (29 अगस्त)
- किस देश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत के 14वीं रक्षा नीति वार्ता आयोजित की है? (सिंगापुर)
Current Affairs 2020 का Current Affairs पढ़ने के लिए google में newsnaukari.com search करें।
- किस राज्य में संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के संदर्भ में पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र स्थापित किया जाएगा (केरल)
- किस देश ने रूस में अगले महीने होने जा रहे साझा सैन्य अभ्यास कवकाज-2020 से खुद को अलग कर लिया है?
( भारत) - वेस्टइंडीज के किस ऑलराउंडर ने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है? ( ड्वेन ब्रावो )
- किस देश के सलामी बल्लेबाज़ निषाद थरांगा परनविताना (Nishad Tharanga Paranavitana) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है? (श्रीलंका)
- राष्ट्रीय खेल दिवस किस दिन मनाया जाता है? (29 अगस्त)
Current Affairs 2020 का Current Affairs पढ़ने के लिए google में newsnaukari.com search करें।
ऐसे ही current affairs 2020 को पढ़ने daily हमारी वेबसाइट पर आते रहे और हमसे टेलीग्राम और इंस्ट्राग्राम पर जुड़े |
सरकारी नौकरी की सूचना पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
साप्ताहिक current affairs 2020 in Hindi