current affairs 2020 in Hindi 2020

current affairs 2020
current affairs 2020

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स एक पंक्ति: 30 अगस्त से 31 अगस्त 2020 तक

current affairs 2020 in Hindi, (current affairs in Hindi) 

  • महाराष्ट्र में 777 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। (नितिन गडकरी)
  • राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ 200 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए | (08 मई 2018)
  • प्रधानमंत्री ने झूंझुनू, राजस्थान में पोषण अभियान को लांच किया था | (8 मार्च 2018)
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी के कार्यकाल को कितने साल के लिए बढ़ा दिया है? ( दो साल )
  • हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी में प्रदेश के लोगों को निम्न में से कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?(100 प्रतिशत)
  • केंद्र सरकार खाद्य सामग्रियों में ट्रांस फैट 5 % से घटाकर निम्न में से कितने प्रतिशत करने की तैयारी कर रही है (दो प्रतिशत)

    Current Affairs 2020 का Current Affairs पढ़ने के लिए google में newsnaukari.com search करें। 

  • निम्न में से किस देश में खुदाई के दौरान 300 मीटर नीचे 3800 साल पुरानी किराट देवी की मूर्ति मिली है (नेपाल)
  • केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी “उड़ान” स्कीम के चौथे चरण में कितने हवाई मार्गो के आवंटन को मंजूरी दे दी है (78 )
  • 200 अरब डॉलर की संपत्ति वाले विश्व के पहले व्यक्ति निम्न में से कौन बन गए हैं? (जेफ बेजोस)
  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए कुल कितने करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करेगा (20,000 करोड़ रुपये)
  • असम में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA) को कितने महीने के लिए बढ़ा दिया गया है? (छह महीना)
  • विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen’s Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? (21 अगस्त)
  • हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने काला सागर (Black Sea) क्षेत्र में अब तक के सबसे प्राकृतिक बड़े गैस भंडार की खोज की घोषणा की है (तुर्की)

Current Affairs 2020 का Current Affairs पढ़ने के लिए google में newsnaukari.com search करें। 

  • वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यसभा में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को ऋण देने की सूची में सबसे शीर्ष राज्य जो है- (तमिलनाडु)
  • हाल ही में जिस बैंक ने किसानों की साख का आकलन करने के लिए सॅटॅलाइट डेटा(Satellite data) का उपयोग करने का फैसला किया है- (ICICI  बैंक)
  • देश जो लगभग दस लाख रोहिंग्याओं को ‘भाषण चार द्वीप’ पर स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है- (बांग्लादेश)
  • देश जिसके साथ भारत ने राष्ट्रीय समन्वय समिति की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता की- (उज्बेकिस्तान)
  • केंद्र सरकार ने जीएसटी में बड़ी राहत देते हुए जितने लाख रुपये सालाना तक के टर्नओवर(Turnover) वाले कारोबारों को रखने का फैसला लिया है- (40 लाख रुपये)
  • भारतीय जूडो खिलाड़ी दीपांशु बालयान को नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल ने प्रतिबंधित पदार्थ फ्यूरोसेमाइड के सेवन के कारण जितने महीने के लिए निलंबित किया है-(22 महीने)
  • केंद्र सरकार खाद्य सामग्रियों में ट्रांस फैट पांच प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत करने की तैयारी कर रही है- (दो प्रतिशत)
  • जिस देश में खुदाई के दौरान 300 मीटर नीचे 3800 साल पुरानी किराट देवी की मूर्ति मिली है- नेपाल

Current Affairs 2020 का Current Affairs पढ़ने के लिए google में newsnaukari.com search करें। 

ऐसे ही current affairs 2020 को पढ़ने daily हमारी वेबसाइट पर आते रहे और हमसे टेलीग्राम और इंस्ट्राग्राम पर जुड़े | 

सरकारी नौकरी की सूचना पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

current affairs 2020 in Hindi 2020
Scroll to top