जन धन योजना खाता ऑनलाइन अप्लाई 2020

जन धन योजना

JAN DHAN ACCOUNT ऑनलाइन कैसे खुलवाएं।

जन धन योजना खाता ऑनलाइन अप्लाई , PMJDY खाता फॉर्म

हमारे देश में आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके बैंकों में खाते अब तक नहीं हैं। यही कारण है कि देश में जब भी कोई आपदा होती है तो गरीब लोगों तक मदद पहुंचाना भी मुश्किल हो जाता है। किसी आपदा की समय में हर जरूरतमंद तक मदद पंहुचाई जा सके | 

इसके लिए ही JAN DHAN YOJANA (प्रधानमंत्री जन धन योजना) की शुरूआत की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा यह योजना पिछले कार्यकाल में लागू की गई थी।

Read Also >>>>पोस्ट-ऑफिस-po-योजना -2020/

इस योजना के तहत भारत के वह सभी नागरिक जिनका किसी बैंक में खाता नहीं है, वह बड़ी आसानी से जन धन योजना के जरिए खाता खुलवा सकते हैं। लेकिन अब तक अगर आपने केवल इसलिए खाता नहीं खुलवाया क्योंकि इसके लिए आपको बैंक जाना होगा तो आप जन धन योजना में ऑनलाइन(online) खाता भी खुलवा सकते हैं। 

जन धन योजना खाता ऑनलाइन खोलें | 

प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरूआत 2014 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी। इस योजना से देश के सभी नागरिकों तक बैंक से जुड़ी सुविधाए पंहुचाना था। साथ ही देश में हर नागरिक या परिवार के एक व्यक्ति के पास बैंक खाता(Bank account ) हो, ताकि समय-समय पर देश के हर गरीब तक सब्सिडी(Subsidy) और अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।

Jan Dhan yojana

जन धन योजना के लाभ–

  • सभी लोगो तक बैंक सुविधाए पंहुचेंगी
  • मिनिमम बैलेंस मेनटेन(Minimum balance maintenance) नहीं करना होगा
  • आपदा की घड़ी में आर्थिक सहायता दी जाएगी | 
  • सब्सिडी(Subsidy) और अन्य योजनाओं का पैसा सीधा खातों में आने से घोटाले कम होंगे।
  • बैंकों के पास अधिक मात्रा में धन जमा होने से बैंक भी मजबूत स्थिति में आएंगे।

योजना की पात्रता एंव दस्तावेज—

  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • जन धन में खाता खुलवाने वाले व्यक्ति का कोई अन्य खाता न हो
  • खाता खुलवाने के लिए न्यून्तम उम्र 10 साल होनी जरूरी है, वंही इसकी आयु अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है।
  • आधार कार्ड,, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, या पासपोर्ट इनमें से किसी भी दस्तावेज के माध्यम से आप खाता खुलवा सकते हैं
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट कैसे खोलें—

  •  आप अपने नजदीक के उस सरकारी बैंक या निजी बैंक में जाएं जंहा जन धन योजना के तहत खाते खोले जाते हैं।
  • बैंक में अपने सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी(Photo copy) और ऑरिजनल दस्तावेज(Original documents)रूर ले कर जाएं
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही तरह से भरकर इसमें अपने दस्तावेज की कॉपी भी अटैच(Copy also attached) कर दें।
  • इसके बाद बैंक में जमा करवा दें। इस तरह आपका जन धन में खाता खुल जाएगा।
  • नोट: ध्यान रहे जन धन खातों का फॉर्म अलग होगा इसलिए बैंक कर्मचारी से केवल जन धन खाते का ही फॉर्म मांगे, अगर आप बैंक द्वारा प्रदान किए गए अन्य फॉर्म के जरिए खाता खुलवाएंगे, तो उस खाते में आपको जन धन योजना से जुड़े लाभ नहीं मिलेंगे।
  • जन धन योजना के माध्यम से अगर आप घर बैठे ही खाता खुलवाना चाहें तो यह भी संभव है। इसे ऑनलाइन प्रक्रिया(Online process)की श्रेणी में रखते है। 

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट

यदि आपको मेरा पोस्ट पसंद आये तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और योजना से जुड़ा  कोई भी सवाल  हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं |  हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद | 

 

जन धन योजना खाता ऑनलाइन अप्लाई 2020
Scroll to top