Current Affairs 2020: 15 जून से 20 जून 2020 तक

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 15 जून से 20 जून 2020 तक

Current Affairs 2020 का Current Affairs पढ़ने के लिए google में newsnaukari.com search करें। 

UPSC IAS, एसएससी तथा अन्य प्रीतयोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए current affairs 2020 in hindi, current affairs 2020 in hindi pdf, current affairs 2020 questions and answers, current affairs 2020 book, current affairs 2020 in hindi today, current affairs 2020 pdf free download, current affairs 2020 today, current affairs in hindi.

  • वह देश जो, द्वितीय विश्व युद्ध में विजय की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मास्को में आयोजित सैन्य परेड में भाग लेने हेतु तीनों सेना के 75 सदस्यीय दल को वहां भेजेगा – भारत
  • अगले साल एक से दस दिसंबर के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी जो देश करेगा- बहरीन
  • अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने हाल ही में जिस पूर्व कप्तान के नाम की सिफारिश देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री के लिए की है- आईएम विजयन
  • भारतीय निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक ने जिस देश को भारत सरकार की ओर से 21.57 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की है- मलावी
  • हाल ही में बिहार में खादी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- पंकज त्रिपाठी
  • हाल ही में जिस देश ने क्रिकेट मैच में फिक्सिंग को कानूनन अपराध का दर्जा बनाने की मंजूरी दे दी है- पाकिस्तान
  • एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने भारत को कोरोना से लड़ने हेतु जितने करोड़ रूपए का लोन देने की घोषणा की है-5,714 करोड़ रुपये
  • ऑटिस्टिक प्राइड डे जिस दिन मनाया जाता है – 18 जून
  • जिस देश को हाल ही में 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थाई सदस्य चुना गया है- भारत
  • हाल ही में जिस फुटबॉल टीम ने लगातार आठवीं बार बुंडेसलीगा का खिताब अपने नाम किया है- बायर्न म्यूनिख
  • जिस शहर के रेलवे स्टेशन ने रोबोट कैप्टन अर्जुन लॉन्च किया है- पुणे रेलवे स्टेशन
  • वह देश जिसके क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाड मैट पूरे (Matt Poore) का हाल ही में 90 साल के उम्र में निधन हो गया- न्यूजीलैंड
  • जिस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरियों की निगरानी हेतु एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित साइबर-फिजिकल प्रणाली विकसित की है- आईआईटी खड़गपुर
  • विश्व बुजुर्ग दुर्व्य वहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है-15 जून
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकों के पूर्णकालिक निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रस्तावित ऊपरी आयु सीमा यह है-70 वर्ष
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एथलीट हिमा दास का नाम खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है- असम
  • चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद् की रिक्त हो रही जितने सीटों पर 06 जुलाई 2020 को चुनाव कराने की घोषणा की है-9
  • नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने अपने रहने के स्थान की जानकारी न देने के कारण जितने भारतीय क्रिकेटरों को नोटिस जारी किया है- पांच
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने जिस नाम से हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल लॉन्च किया है- आरोग्यपथ
  • फिलीपींस में भारत के अगले राजदूत जिसे नियुक्त किया गया- शंभू एस कुमारन
  • हाल ही में नासा ने पहली बार जिस महिला को स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम का प्रमुख नियुक्त किया है- कैथी ल्यूडर्स
  • बॉलीवुड के जिस चर्चित अभिनेता ने हाल ही में अपने घर पर खुदकुशी कर ली- सुशांत सिंह राजपूत
  • अंतरराष्ट्रीय अल्बिनिज्म जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है-13 जून
  • विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा (FIFA) की तरफ से जून के लिए जारी वर्ल्ड  रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जितने स्थान पर कायम हैं-108
  • भारत जिस देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के विभिन्न पहलुओं से संबंधित चार पेशेवर पाठ्यक्रम शुरू करेगा- बांग्लादेश
  • इंटैक के मुताबिक ओडिशा की महानदी में जितने वर्ष पुराना 60 फ़ीट का डूबा हुआ मंदिर मिला है-500 साल
  • हाल ही में देश के जिस सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया- वसंत रायजी
  • विश्व रक्तदान दिवस जिस दिन मनाया जाता है-14 जून
  • पदमश्री अवार्ड से सम्मानित जिस उर्दू शायर का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है- एएम जुत्शी गुलज़ार
  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कानपुर स्थित जिस बैंक की कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण उसके ऊपर छह महीने के लिये नये ऋण देने और जमा स्वीकार करने से रोक दिया है- पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक
  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जिस बैटिंग कोच को उनके पद से हटा दिया है- ग्रीम हिक
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने जिस देश में 9,500 अमेरिकी सैनिकों को ठिकानों से वापस लेने की योजना की पुष्टि की- जर्मनी
  • जिस देश की संसद ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारतीय क्षेत्र पर दावा करने वाले नए नक्शे को मंजूरी दे दी है- नेपाल
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वाणिज्यिक खनन के लिये जितने कोयला खदानों के नीलामी प्रक्रिया शुरू की-41
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) ने हाल ही में कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था जितने प्रतिशत संकुचित होने का अनुमान है- चार प्रतिशत
  • एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार जिस देश को दिये हैं- भारत
  • जियो प्लेटफॉर्म्स में पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) ने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए जितने करोड़ रूपए का निवेश करेगा-11367 करोड़ रूपए
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने नीट परीक्षा को पास करने वाले सरकारी संस्थानों के छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है- तमिलनाडु
  • विश्व एथनिक दिवस जिस दिन मनाया जाता है-19 जून
  • क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने ने आठ साल में पहली बार जिस देश की जीडीपी ग्रोथ निगेटिव रहने का अनुमान लगाया है- भारत
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीद की पत्नी एवं आश्रितों को दी जा रही 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर जितने लाख रुपये किये जाने का निर्णय लिया है-50 लाख रुपये
  • वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) रैंकिंग में जिस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है- सिंगापुर
  • भारत ने नेपाल से जारी तनाव के बावजूद यहां जिस मंदिर परिसर में 2.33 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छता केंद्र के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई है- पशुपतिनाथ मंदिर
  • विश्व परिवार प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) जिस दिन मनाया जाता है-16 जून
  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और खेल मंत्रालय ने भारत में जितने स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने वाली विशेष फिल्मों की एक श्रृंखला बनाने हेतु हाथ मिलाया है-10
  • वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) रैंकिंग में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-43
  • संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) की वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2020 के मुताबिक वर्ष 2019 में FDI को लुभाने के मामले में भारत जिस स्थान पर रहा- नौवें
  • विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस जिस दिन मनाया जाता है-17 जून
  • फीफा के द्वारा जून के लिए जारी फुटबॉल वर्ल्ड रैंकिंग में जिस फुटबॉल टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- बेल्जियम
  • हाल ही में जिसने वेस्ट प्वाइंट की प्रतिष्ठित अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला बनकर इतिहास रच दिया है- अनमोल नारंग

Source the content Jagranjosh.com

Also You Can Download Pdf Click Here

ऐसे ही current affairs 2020 को पढ़ने daily हमारी वेबसाइट पर आते रहे और हमसे टेलीग्राम पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

सरकारी नौकरी की सूचना पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *