Internship क्या है? और Internship कैसे मिलती है ?
आप कुछ सीखना चाहते है या फिर कुछ सीख लिया है और उसमे काम करने का अनुभव प्राप्त करना चाहते हो तो , ऐसे में एक विकल्प बहुत अच्छा साबित हो सकता है , जोकि Internship, के नाम से जाना जाता है तो आज के इस आर्टिकल(Article) में हम यही जानेंगे कि Internship क्या है?
आज कल हर (बड़ी या छोटी) companies Internship programs करवाती है, जिसके माध्यम से आप उस Company में कुछ दिन काम करके, industry का Work सीख सकते है और बदले में आपको कुछ पैसे भी देती है।
Internship क्या है?
- अगर Simple भाषा मे बात करे तो internship का मतलब होता है job training, job के साथ- 2 आपको Training भी दी जाती है.
- आप अपने Field की किसी Company में जाकर काम को सीख सकते है और experience gain कर सकते है, इसी को हम internship कहते है।
- Students जो अपनी Studies के साथ -2 किसी Company या Industry का Practical Experience gain करना चाहते है, वो आसानी से Internship के तहत कुछ अपने Course के regarding work सीख सकते है
- इसके बदले में Company आपको कुछ पैसे भी देगी इसी पूरी Process को हम Internship कहते है।
इंटर्नशिप के लिए कैसे Apply करें ?
इंटर्नशिप वैसे तो बहुत सी जॉब्स पोर्टल वेबसाइट या कंपनी से डायरेक्ट भी पता कर सकते हैं। लेकिन मैं आपको एक बहुत ही अच्छी और सही वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूँ। उसको Internshala कहते हैं। यहाँ पर आपको हजारों इंटर्नशिप आपको आपकी skills के अनुसार आपको मिल जाएँगी तो आइये जानते हैं।
Read Also >>>पोस्ट ऑफिस-योजना-2020
Internshala की पूरी जानकारी-
- Internshala एक ऐसी website है, जहाँ आपको बहुत सारी Companies Internship provide करती है, अगर आप योग्य(eligible) है और आप work को और advanced level पर सीखना चाहते है।
- जिससे आपकी Skills और knowledge और strong हो जाये तो आप Internshala पर जाकर आसानी से Internship search कर सकते है और किसी भी Company में Internship के लिए apply कर सकते है।
- Internshala.Com पर आपको Online jobs, work from home Jobs, Internship with part-time and Full time, etc सुविधाएं provide की जाती है।
- Internshala के मदद से आप आसानी से अपने Course के regarding practical knowledge को improve करने के लिए company में जाकर work सीख सकते है और अपनी Skills को और ज़्यादा Improve कर सकते है।
- Internshala पर आपको Online Freelance और fresher के लिए jobs भी available है, जिसकी मदद से आप अपने घर बैठ कर आसानी से job कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
Internshala मे Registration कैसे करे?
Internshala में आपको अपना एक New Account Create करने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को follow करें।
- सबसे पहले आप Internshala की Official website पर जाए, पर जाए और Registered करें।
- फिर Click करेगे आपसे पूछेगा की आप student registration करना चाहते है या Employee Registration
- फिर आपको Form fill up करना पड़ेगा, इसमे आपको आपकी Details को fill up करना है जैसे, अपना Email address, Password, अपना पूरा नाम, fill up करके simply SignUp के Button पर Click करे।
- इस तरह से आप Internshala की website पर आसानी से registration कर सकते है।
Internshala को Login कैसे करे?
- आपको किसी भी Company में internship के लिए करना है तो आप Online और Offline दोनों ही तरह कर सकते है
- सबसे पहले आप Internshala की website को open करे
- अब आपको Right side में Login का Option दिखेगा, आप अपना User id, Password fill up करके Login करे।
Internship को Apply करने के लिए आपको अपनी Profile setup करना होगा, जिसमे आपको अपना Resume, अपनी Qualification details, Personal details, etc को Fillup करना होगा।
पूछे गए सवाल-
- हम आपको इस internship के लिये hire क्यों करे? आप मे ऐसा क्या है,
आप अपने skills और knowledge के बारे में अपने interviewer को बताए और साथ मे ये जरूर बताएं कि आप life में कुछ करना चाहते है जिसके लिए सीखना बहुत जरूरी है मतलब आपको एक perfectly Answer देना है और ऐसा जवाब दे जिससे आपका interviewer impress हो जाये। आप life में कुछ करना चाहते है
अगर आपको ये skills नहीं आती हैं तो आप Internshala का ये ट्रैंनिंग प्रोग्राम भी ज्वाइन कर सकते हो। CLICK HERE
- Internshala से Intership करने के क्या फायदे है?
अपने Career में Work सीखने के लिए, New Technology और New Skills को सीखने के Point of View से बहुत कुछ सीख सकते है।
- Internshala में कौन-2 सी Internship programs होते है।
Internshala मे बहुत सारी Internships programs available है, हर एक Fields की Companies यहा आपको Internships Tranings Provide करती है।
- Internship कौन-2 students apply कर सकते है?
Internship basically वो सभी Students apply कर सकते है जो अपनी Study अभी कर रहे है मगर उनको Company में जाकर कुछ अपने field के according सीखना है।
आप अगर 12 पास out students है, या आपने Graduation की हुई है तो आप अपनी Field की Companies में Internship के लिए apply कर सकते है।
- internship की Duration क्या होती है?
Minimum 2 Months और Maximum 6 Months की internship की होती है।
तो उम्मीद करता हूँ। अब आपको समझ में आ गया होगा अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल है ,तो आप कमेंट करके पूँछ सकते हो।
कृपया ध्यान दें – यहाँ पर किसी भी इंटरशिप के लिए आपको किसी को पैसे नहीं देना है। अगर आप से कोई मांगता है तो आप उसे ज्वाइन ना करें। क्योंकि यहाँ पर आपको पैसे मिलेंगे काम करने के लिए।
Good artical
Thank you