Post Office Yojana 2020.(श्रेष्ठ डाकघर योजनाएं)
अगर सब यही सोचते कि डाकघर केवल चिट्टियां पहुंचाने के लिए है तो आप गलत हैं। डाकघर अपने ग्राहकों की केवल चिट्ठियां पहुंचा कर ही नहीं बल्कि New schemes के द्वारा भी अपनी सेवाएं प्रदान करता है। अगर आप निवेश में विश्वास रखते हैं तो post office की small savings schemes निवेश आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
डाकघर योजनाएं–
Post Office Small Schemes अपने ग्राहकों को कई प्रकार की डिपॉज़िट स्कीम्स(Deposit schemes) पेश करता है। यह Post Office Yojana केंद्र सरकार द्वारा समर्थित होती है एवं अपने गारंटीड रिटर्न(Guaranteed return) के कारण बहुत ही लोकप्रिय भी हैं। इनमें से कई योजनाओं को भारतीय आयकर अधिनियम की धारा 80 के तहत आयकर में छूट मिलने की भी गुंजाइश है।
पोस्ट ऑफिस बचत खाता–
इस योजना के अंतर्गत ग्राहक केवल 20 की राशि से पोस्ट ऑफिस(post office) में बचत खाता खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट(Account) पर फिलहाल 4 फ़ीसदी के दर से ब्याज दिया जा रहा है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)–
इस योजना के अंतर्गत निवेश राशि, अर्जित ब्याज राशि एवं मच्योरिटी राशि में आयकर से छूट मिलती। यह योजना 15 साल के Lock in period की होती है परंतु 7 वर्ष बाद आंशिक निकासी की सुविधा आप प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में न्यूनतम राशि 500 एवं अधिकतम राशि 1.50 लाख रुपए सालाना रखी गई है। इस योजना में 7.1 फ़ीसदी के दर से ब्याज मिल रहा है।
किसान विकास पत्र।–
इस योजना में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि निवेश की राशि दुगनी हो जाती है। निवेश की न्यूनतम राशि हजार रूपए है और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं रखी गई है। ब्याज के दर और निवेश राशि के दुगना होने का समय 3 महीने है। यह समय सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र इस समय 6.9 फ़ीसदी के दर से ग्राहकों को ब्याज दे रहा है।
पोस्ट ऑफिस आरडी (RD)..
इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहक पोस्ट ऑफिस(Customer Post Office) जाकर 5 साल का आर.डी. अकाउंट खुलवा सकते हैं। यह योजना नियमित अंतराल पर छोटी तय राशि के निवेश के लिए उपयुक्त है। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 10 रखी गई है और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। ग्राहकों को इस योजना द्वारा 5.8 फ़ीसदी के दर से ब्याज मिल रहा है।
सीनियर सिटीजन सेविग्स स्कीम (SCSS)….
जैसा कि नाम से जाहिर है यह योजना केवल सीनियर सिटीजंस(Senior citizens) के लिए उपयुक्त है। इस योजना के अंतर्गत 60 साल या उससे अधिक आयु के लोग ही निवेश में भाग ले सकते हैं। न्यूनतम निवेश राशि हजार रुपए एवं अधिकतम निवेश राशि 15 लाख रुपए है। इस योजना से ग्राहकों को 7.4 फ़ीसदी के दर से ब्याज मिलता है।
Read Also >>>>सूक्ष्म-खाद्य-उन्नयन-योजना 2020
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)-
यह योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,’ के अंतर्गत आता है। इस योजना में भी निवेश राशि, अर्जित ब्याज राशि एवं मेजॉरिटी राशि में आयकर से छूट है। इस योजना में माता-पिता या कानूनी अभिभावक अधिकतम दो बेटियों के लिए खाता खुलवा सकते हैं। न्यूनतम राशि हजार रुपए और अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपए रखी गई है। इस योजना में ग्राहक को 7.6 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD)-
इस योजना में Post Office Bank FD की तरह Time deposit पेश करता है। इस योजना में न्यूनतम राशि 200 है और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं रखी गई है। इस योजना में 5.5 से लेकर 6.7 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
पांच सेवाएं–
इस योजना में 5 साल का लॉक इन पीरियड(Lock these periods) तय किया गया है। न्यूनतम निवेश राशि 100 और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। इस योजना में भी आयकर में छूट मिलती है। इस योजना के अंतर्गत ग्राहक को 6.8 फ़ीसदी के दर से ब्याज मिलता है।
कुछ प्रश्न –
Small Savings Scheme में ब्याज के दर कौन तय करता है?
इस योजना के सभी ब्याज दर हर तिमाही में सरकार तय करता है।
इन योजनाओं के अंतर्गत अकाउंट खुलवाने के लिए कहां जाना होगा?
इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाकर अनिवार्य जानकारी प्राप्त करनी होगी एवं अकाउंट खुलवाना होगा।
यदि आपको मेरा पोस्ट पसंद आये तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और योजना से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं | हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद |
2 thoughts on “Post Office (PO) Yojana 2020”
Comments are closed.