निष्ठा योजना शिक्षक प्रशिक्षण अभियान 2020

निष्ठा योजना शिक्षक प्रशिक्षण अभियान |

निष्ठा योजना शिक्षक प्रशिक्षण अभियान | NISHTHA Teacher Training Scheme 2020, Mobile App, Login

आप  सभी को पता है कि हमारी सरकार ने हम लोगो के लिए और कुछ ऐसे गरीब परिवार के लिए बहुत सारी योजनाए शुरू है जो हम सभी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है और आज एक और योजना शुरू की गई है क्योंकि कोरोना संकट में अपना देश भी बहुत ही समस्याओ से जूझ रहा है इसी समस्या को देखते हुए सरकार एक योजना बनाये है जिसका नाम निष्ठा योजना शिक्षक प्रशिक्षण अभियान बनाये है | 

कोरोना संकट के चलते एजुकेशन सेक्टर(Education sector) में बहुत दिक्कतें आ रही हैं | ऐसे में सरकार ने निष्ठा योजना नाम की एक स्कीम (Teacher Training Program) शुरू करने का फैसला लिया है जिसके अंतर्गत लाखों शिक्षण को एक विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी जिसका लाभ स्टूडेंट्स को मिलेगा 

निष्ठा योजना क्या है (NISHTHA Teacher Training Scheme)

माता-पिता अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों के बजाए प्राइवेट स्कूल में डालना ज़्यादा उपयुक्त समझते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकारी स्कूलों की तुलना में प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा अधिक प्रभावी होती है। प्राइवेट स्कूलों की स्कूल फीस सरकारी स्कूलों से कई अधिक होती है इसी कारणवश जो माता पिता प्राइवेट स्कूल का खर्चा नहीं उठा पाते उन्हें सरकारी स्कूल में ही अपने बच्चे का दाख़िला करवाना पड़ता है।

पिछले कुछ वर्षों में सरकारी स्कूलों में अपनाई गई अस्थिर शिक्षा(Unstable education) प्रणाली सामने आई है। प्रधानमंत्री Nishtha Teacher Training Scheme सरकारी स्कूलों की शिक्षा प्रणाली प्रभावी बनाने की ओर पहला कदम है।इस योजना के तहत 42 लाख शिक्षकों को मुफ़्त प्रशिक्षण(Free training) दिया जाएगा 

Read also>>>pm-स्वनिधि योजना street vendor 2020

निष्ठा योजना कब से प्रारंभ होगी और इसका उपयोग किस प्रकार करे >

इस योजना के तहत ब्लॉक लेवल(Block level) पर स्वत: ही सभी शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है। इसलिए आपको Nishtha Scheme Online Registration करने की आवश्यकता नहीं है।

NISHTHA Mobile App Download & Teacher Login (Username,Password)

निष्ठा योजना का उपयोग —

योजना का उपयोग करने हेतु प्ले स्टोर से निष्ठा एप डाउनलोड करना होगा।

डाउनलोड होने के बाद (app) को खोल कर के इस्तेमाल हेतु आवश्यक सूचनाएं देनी होंगी।

सूचना को पड़ने पर विभिन्न आइकंस(Icons) होंगे जिनमें से वेब पोर्टल(Web portal) के (Click on the icon) करना होगा।

क्लिक करते ही वेब पोर्टल(Web portal )खुल जाएगा।

Web portal पन्ने के ऊपर के भाग में दाईं तरफ़ तीन क्षैतिज लाइनों(Horizontal lines) का आइकन होगा।

Login का विकल्प चुनने के पश्चात, रजिस्ट्रेशन के उपरांत मिला हुआ यूज़रनेम भरें।

Longin हेतु सभी शिक्षकों का पासवर्ड Password@123 होगा।

 आप प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध मुफ़्त (Modules, pdf) आदि का उपयोग कर सकेंगे।

Nishtha Yojana के अंतर्गत आपका मुफ़्त प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।

NISHTHA Teacher Training Scheme Key Benefits

स्कूल की सुरक्षा-प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को स्कूल की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों से अवगत करवाया जाएगा। इससे सभी शिक्षक न केवल स्वयं स्कूल की सुरक्षा में भागीदार होंगे बल्कि बच्चों को उनकी सुरक्षा हेतु उठाए जाने वाले कदमों से बेहतर अवगत करवा सकेंगे।

सामाजिक गुणों से अवगत करवाना- इस प्रशिक्षण से शिक्षकों के सामाजिक गुणों को उभारा जाएगा जिससे बच्चों से व उनके माता-पिता से बातचीत कर पाना और विभिन्न परिस्थितियों में बच्चों के साथ उपयुक्त व्यवहार कर पाना सँभव हो सकेगा। आमतौर पर सामाजिक गुणों का अभाव शिक्षकों में महसूस किया जाता है जिस कारण वह बच्चों को सही सलाह देने में असमर्थ सिद्ध होते हैं। इस प्रशिक्षण के पश्चात शिक्षक बच्चों को न केवल बेहतर तौर से समझा पाएँगे बल्कि स्वयं भी बच्चों की मनोदशा को बेहतर समझ पाएँगे।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-

मनुष्य प्रौद्योगिक उन्नति(Technological advancement) की ओर बढ़ रहा है हर क्षेत्र में प्रौद्योग की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। आज शिक्षा प्रणाली भी Technological advancement पर निर्भर है। परंतु सरकारी शिक्षक जो बहुत समय से पारंपरिक शिक्षा के आदी हैं उनके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(artifical Intelligence) को समझना टेढ़ी खीर है। इस प्रशिक्षण द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर आसानी से शिक्षा प्रदान करने के तरीकों से शिक्षकों को अवगत करवाया जाएगा।

योग-शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाने वाला ये विश्व का सबसे बड़ा प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को ध्यान केंद्रित करने में सहायता करने एवं बेहतर तौर पर प्रशिक्षण में बताई जाने वाली सभी बातों को समझने हेतु योग का अभ्यास करवाया जाएगा।

नए शिक्षा उद्योगों की जानकारी- 

शिक्षकों को लाइब्रेरी, किचन गार्डन, यूथ क्लब, इको क्लब आदि की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के जरिए उपर्युक्त उद्योगों का शिक्षा प्रणाली में उपयुक्त उपयोग वे बेहतर तौर पर समझ पाएँगे।

पर्यावरण संबंधी जानकारी- प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को पर्यावरण से नज़दीकी का भान करवाया जाएगा जिससे वे स्वयं इस विषय के जानकार होकर पढ़ाते समय बच्चों को पर्यावरण के भेदों और पर्यावरण पर हमारी निर्भरता से अवगत करवा पाएं।

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अन्य नई योजनाएं

Nishtha Yojana प्रशिक्षण अभियान के अधीन निम्न तीन चरण होंगे:

  • भाषा, गणित, सामाजिक विज्ञान इस प्रशिक्षण अभियान का पर मुख्य केंद्र होंगे।
  • शिक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन उनकी उपस्थिति अंकित की जाएगी और प्रशिक्षण पर ऑनलाइन निगरानी भी रखी जाएगी। यदि किसी शिक्षक को किसी प्रकार की परेशानी का सामना होता है तो उसे काउंसलिंग दी जाएगी।
  • छात्रों की परेशानियाँ समझने के लिए ख़ास तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • शिक्षक अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी योजना से जुड़े रह सकते हैं।

योजना का मुख्य उद्देश्य

Nishtha Teacher Training Scheme 2020 का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों को हर परिस्थिति में सफलता से छात्रों का नेतृत्व(Leadership) करने और उनकी सहायता करने में सक्षम बनाने हेतु है।

सम्बंधित प्रश्नोत्तर

NISHTHA कार्यक्रम के तहत मुफ्त प्रशिक्षण से कितने शिक्षकों को कितना फायदा होगा?

इस प्रोग्राम से लगभग 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा |

क्या ऑनलाइन ट्रेनिंग मोबाइल पर ली जा सकेगी?

जी हाँ, इसके लिए Nishtha Mobile App Download करना 

 

निष्ठा योजना 22 अगस्त को पूरे तरीके से लागू  कर दिया जायेगा और इससे ज्यादा आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे website पर विजिट (visit) कर सकते हैं| क्योंकि हम समय समय अपनी पोस्ट को अपडेट(update )करते रहेंगे और आपको मेरी पोस्ट पसंद आये तो कमेंट जरूर करे |

 

निष्ठा योजना शिक्षक प्रशिक्षण अभियान 2020
Scroll to top