PM Svanidhi Yojana(Street vendor)2020

pm swanidhi yojna

पीएम स्वनिधि योजना(PM Svanidhi Yojana स्ट्रीट वेंडर(Street vendor) 10000 लोन योजना(Loan Yojna)

स्ट्रीट वेंडर,रेहड़ी, ठेले, छोटी दूकान, फेरीवालों के लिए दस हजार रुपये लोन योजना “ Street Vendor Rs. 10000 Loan Scheme in Hindi

प्रधानमंत्री जी ने स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दी है| 2 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन स्वीकारे जाने शुरू हो गए हैं। Street Vendor PM Svanidhi 10K loan Yojana Registration से सम्बंधित तमाम जानकारी है 

स्ट्रीट वेंडर लोन(Street vendor Loan ) योजना को “प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi)” का नाम दिया गया है | स्वनिधि योजना के लिए सरकार ने 5000 करोड़ रूपए का बजट प्रदान किया है।

देश आज एक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, हमारे देश के नागरिकों पर तो कोरोना की वजह से दोहरा संकट आन पड़ा है। एक तरफ कोरोना से खुद को बचाना और दूसरी तरफ आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से भूखमरी का सामना करना।

इस समय का सबसे बुरा प्रभाव गरीब और निर्धन लोगों पर पड़ा है। लेकिन सरकार की तरफ से अब इन लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्ही में से एक है पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana)

Online Registrationकैसे करना है और योजना का लाभ कैसे मिलेगा,

इस योजना के जरिए रेहड़ी-पटरी(Street track) पर छोटी मोटी चीजे बेचने वाले लोगों तक मदद पंहुचाई जाएगी, जिससे वह फिर से अपना काम धंधा शुरू कर सकें। अगर आप भी पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, 

हमें आपको ये बताते हुए खुशी हो रही है कि स्ट्रीट वेंडर्स(सड़क विक्रेताओं) के लिए एक खास योजना का ऐलान किया है| इस योजना के तहत करुणा आपदा के दौरान मुश्किल हालातों में गुजर रहे स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की तरफ से 10000 तक का लोन मिलेगा इसे स्पेशल क्रेडिट(Special credit) भी कहा जा रहा है |

 इस योजना के जरिए देश के करीब 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस सहायता के जरिए वह अपना कारोबार फिर से जमा सकेंगे। बता दें कि कोरोना वायरस के दौरान किए गए लॉकडाउन में सब कुछ बंद कर दिया था

आपको पता होगा हाल ही में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई है जिसमें सभी के लिए राहत का ऐलान किया गया है |

PM Sva Nidhi Yojana Apply Online, Registration Form 2020

योजना को पूरी तरह सफल बनाने और इसमें किसी तरह की कोई समस्या पैदा ना हो इसके लिए सरकार ने राज्यों की सहायता के लिए 34 सीनियर नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। यह अधिकारी योजना पर चल रहे काम काज पर पैनी नजर बना कर रखेंगे।

PM Swanidhi Scheme पर 7 प्रतिशत सब्सिडी कोरोना काल में चरमराई अर्थव्यवस्था(Extreme economy) को एक नई गति दी जा सके इसके लिए ही योजना का ऐलान किया गया था। योजना में आवेदन करन वाले लोगों को 10 हजार रूपए तक लोन के रूप में दिए जाएंगे, जिस रकम को वह आसान किश्तों में चुका सकते हैं।

अगर ऐसी कोई व्यक्ति किश्त समय से पहले चुका देता है तो उस व्यक्ति को सरकार की तरफ से लोन पर 7 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी दी जाएगी।

PM Svanidhi Yojana | “स्वनिधि” स्ट्रीट वेंडर 10000 रुपए लोन/ऋण योजना

वह व्यक्ति जो सड़क पर कुछ बेचता है | साधारणत : सामान स्टाल,रेहड़ी या फुटपाथ पर रखा जाता है।

इस योजना के अंतर्गत लगभग 50 लाख स्ट्रीट वेंडर लाभान्वित होंगे | इसके लिए सरकार ने 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है

क्या सभी लाभार्थियों को 10000 रुपए का कर्ज मिलेगा

रुपए 10000 कर्ज की अधिकतम राशि है जब की न्यूनतम राशि 2000 रुपए है | यानी के लाभार्थियों को 2000 से लेकर 10000 रुपए तक का कर्ज दिया जाएगा

PM Swanidhi Yojana/PM Svanidhi Scheme Eligibility 

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ  फल सब्जी, लॉन्ड्री , सैलून , रेहड़ी वाले, पटरी पर दुकान लगाने वाले और पान की दुकान लगाने वाले लोगों को दिया जाएगा। 

आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें के आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक्ड हो

Svanidhi 10000 Loan Yojana  Street Vendor Atmanirbhar Nidhi “Svanidhi Yojana”

PM Svanidhi Loan Yojana | जानें कितना कर्ज मिल पायेगा

 इस लोन को जो भी लोग समय पर चुका देंगे, उन्हे 7 फिसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के रूप में उनके खातों में ट्रांसफर कर के किया जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इस स्कीम के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है।

अब आवेदन करने के लिए आपको अपने क्षेत्र के किसी बैंकिंग करेस्पोंडेंट(Banking correspondent) सूक्ष्म वित्त संस्था(Micro finance institution) के एजेंट से संपर्क करना होगा।

pm swanidhi yojna

Read also>>>उत्तर प्रदेश scholarship online2020/

स्ट्रीट वेंडर लोन स्वनिधि स्कीम हेल्पलाइन। टोल फ्री नंबर

निदेशक>>

ई-मेलः [email protected]

Telephone – 01123062850

स्वनिधि योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें (PM Svanidhi Yojana 2020 Key Details)

आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और कुछ जरूरी जानकारी पूछी जा सकती हैं।जो आपको मुहैया करनी होगी |

इसके अलावा जो भी स्ट्रीट वेंडर्स इस डिजिटल पेमेंट स्वीकार करेंगे उन्हे सरकार की तरफ से कैशबैक भी दिया जाएगा। 

राज्यवार स्ट्रीट वेंडर स्कीम नियम |

पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत कब की गई?

इस योजना की घोषणा 14 मई 2020 को की गई है | आधिकारिक शुरुआत 2 July से होगी |

स्ट्रीट वेंडर स्कीम से लगभग कितने लोगों को लाभ मिलेगा?

माना जा रहा है कुल लाभार्थियों की संख्या 50 लाख के करीब है |

यदि आपको मेरा पोस्ट पसंद आये तो कमेंट जरूर करे हम आपको हर एक योजनाओ से अवगत करते रहेंगे और UPDATE करते रहेंगे और यदि आपको योजना से जुड़े कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे  

 

PM Svanidhi Yojana(Street vendor)2020
Scroll to top