Uttar Pradesh Scholarship Online Status 2020
उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस(Uttar Pradesh scholarship status)2020 ऑनलाइन चेक करें:
UP Scholarship (यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस )2020
हम आप को समय समय पर सभी सरकारी योजनाओं से अवगत करवाते रहें आज हम आपके लिए उत्तर प्रदेश(UP )सरकार की तरफ से चल रही गरीब बच्चों के लिए यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस(UP scholarship status)के बारे में बताएंगे
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है ताकि जो भी पिछड़ा वर्ग के यह पढ़ने वाले विद्यार्थी हैं उनको स्कॉलरशिप दी जाए हम अपने आर्टिकल में यह कोशिश करेंगे कि आपको बताया जाए कौन-कौन से विद्यार्थी इसके लिए पात्र हैं तथा आपको किस प्रकार से स्कॉलरशिप स्टेटस(Scholarship status) कैसे चेक कर सकते हैं?
UP Scholarship Status 2020
आपको अपने Scholarship Status के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कुछ चीजों जरूरत पड़ेगी | जो कि इस प्रकार है
रजिस्ट्रेशन संख्या
पासवर्ड जन्मतिथि हाई स्कूल रोल नंबर – पासवर्ड भूलने की स्थिति |
UP Scholarship Status 2020 चेक करें
सबसे पहले आपको UP Scholarship की Official website scholarship.up.nic.in
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको मेनू (MENU) पर क्लिक(Click ) करके स्टूडेंट लोगिन ऑप्शन (Student Login Option) में से रिन्यूअल और फ्रेस(Renewal and brace) ( यदि आपने इससे पहले भी Scholarship प्राप्त की है | तो रिन्यूअल(Renewal) और यदि आप पहली बार Scholarship के लिए आवेदन किया है | तो फ्रेस लॉगइन आफ्टर रजिस्ट्रेशन(Fres Login After Registration) पर क्लिक करना है |
जैसे आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे
आपके सामने एक नया पेज ओपन(Page open) होगा
इस पेज में आपको अपने रजिस्ट्रेशन संख्या , जन्मतिथि , पासवर्ड और स्क्रीन पर शो हो रहे कैप्चा कोड(Captcha code को भरना होगा |
सारी जानकारी भरने के पश्चात आपको Submit button पर क्लिक करना होगा |
यदि आपको पासवर्ड(Password) नहीं पता है तो नीचे फॉरगेट पासवर्ड लिंक(Forget Password Link) पर क्लीक करके पासवर्ड चेंज(Password change) कर सकते हैं |
आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे |
आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे |
log in करने के पश्चात आपको अपने आवेदन पत्र की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लीक करना होगा |
जैसे ही आप हो उस पर क्लिक करेंगे | आपके आवेदन फार्म की स्थिति आपको शो होगी|
यदि आपको मेरा पोस्ट पसंद आये तो आप कमेंट जरूर करे और यदि योजना से जुड़े कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे
Pingback: PM Svanidhi Yojana(Street vendor)2020 - NewsNaukari.Com
Pingback: PM Svanidhi Yojana(Street vendor)2020 - NewsNaukari.Com