पीएम उदय योजना 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

पीएम उदय योजना 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म, स्टेट्स,संपूर्ण जानकारी
क्या है

हम सभी अपने खुद के घर का सपना देखना और उसे पूरा करना यह मध्यवर्गीय परिवार(middle class family) के लिए सबसे बड़ी बात है, लेकिन अगर उसी घर पर कोई संकट आ जाए तो शायद इस वर्ग की दुनिया ही लूट जाती है।

दिल्ली में अवैध कॉलोनियों के अंदर रहने वालें लोगों को भी यही डर था, जो अब प्रधानमंत्री उदय योजना(PM Uday Yojana)के माध्यम से खत्म हो गया ।

देश की राजधानी दिल्ली में ऐसी बहुत सी कॉलोनियां (Colonies)है जो अब तक अनाधिकृत यानी अवैध(Illegal) थी। इन कॉलोनियो में रहने वाले लोगों को अक्सर यह डर रहता था कि कंही किसी दिन उन्हे बेघर ना कर दिया जाए।लेकिन अब PM UDAY Yojana की वजह से यह डर पूरी तरह खत्म हो गया है।

अब यह लोग अपने घर की रजिस्ट्री(Registry) करा कर जमीन पर अपना मालिकाना हक हासिल कर पाएंगे। इसके लिए उन्हे केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन(Online registration) करना होगा।

अगर आप भी PM UDAY Yojana में रजिस्ट्रेशन (Registration) करना चाहते हैं या इससे जुड़ी किसी तरह की कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं या फिर अपने आवेदन का स्टेट्स चैक(Status check) करना चाहते हैं , तो इसके लिए हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहें।

दिल्ली की ऐसी बहुत सी कॉलोनियां हैं जहां लोग रहते हैं, यंहा रहने वाले लोगो ने इन घरों और फ्लैटों(Flats) को एक मोटी रकम से ख़रीदा था। लेकिन इन कॉलोनियों के टूटने का डर इन लोगों में हमेशा ही था। लेकिन मोदी सरकार ने लोगों की इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए PM UDAY Yojana की शुरूआत की है।

दिल्ली की किसी भी कॉलोनी में रहने वाले लोग अपनी जमीन, घर या फ्लैट पर मालिकाना हक हासिल कर सकते हैं। इसके लिए पहले लोगों को यंहा वंहा चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। यह काम पूरी तरह घर बैठे ही हो जाएगा। इस कॉलोनी लिए बहुत ही कम फीस जमा करानी होगी और जमीन पर मालिकाना हक मिल जाएगा।

Read also>>>प्रधान मंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना 2020

पीएम उदय योजना का उद्देश्य

इस योजना के माध्यम से सरकार दिल्ली के उन सभी निवासियों को एक सुरक्षा प्रदान करना चाहती है जिन्होने जाने अंजाने अवैध(Unknown illegal) कॉलोनियों में घर या जमीन ले ली थी।

इस योजना के माध्यम से ना केवल लोगों को उनके घर पर मालिकाना हक मिल जाएगा बल्कि यह कॉलोनियां भी रजिस्टर्ड(Registration) हो जाएंगी। इसके बाद किसी भी व्यक्ति के लिए इन कॉलोनियों में घर लेना आसान और सुरक्षित हो जाएगा।

PM UDAY Yojana मकान/ फ्लैट रजिस्ट्रेशनफीस 

अगर किसी भी व्यक्ति का दिल्ली की अवैध कॉलोनी में घर है तो वह इस अपने मकान की रजिस्ट्री करा सकत है। इस रजिस्ट्रेशन में 100 गज जमीन फ्लैट या घर का खर्च मुश्किल से 5 हजार रूपए आएगा। यदि कोई फ्लैट में रहता है और 100 गज जमीन पर 4 फ्लैट हैं तो यह 5000 हजार रूपए का खर्च चारों फ्लैट्स के मालिकों में बट जाएगा।

Delhi PM UDAY Yojana Online Registration 2020

पहला चरण
दिल्ली के जो भी लोग इस योजना का लाभ उठाना चाहते है और जमीन पर मालिकाना हक चाहते हैं उन्हे सबसे पहले इस योजना से जुड़ी आधिकारिक साइट पर जाना होगा। जिसका लिंक यह है>>>https://delhi.ncog.gov.in/login
लिंक पर क्लिक (Click on the link)करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा यंहा आपको Registration के विकल्प पर क्लिक (click)करना होगा।

पीएम उदय योजना 2020
इसके बाद आपकी ईमेलआईडी पर या मोबाइल पर अप्लिकेशन फॉर्म(Application form) से संबंधित जानकारी आएगी इसे भविष्य के लिए सेवा करके रखना होगा। इसमें में आपके पास लॉगिन डिटेल्स(Login details) जाएंगी।
दूसरा चरण
अब आपको साइट(site) पर जाना होगा और File pplication के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर(mobile number) और ओटीपी(OTP) दर्ज करने को कहा जाएगा।
इसके बाद आपको अपना अकाउंट लॉगिन(Account login)करना होगा। अब आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

पीएम उदय योजना स्टेटस चैक(Status check) करने की प्रक्रिया

स्टेटस चैक करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें>>>https://delhi.ncog.gov.in/login

आपके सामने होम पेज(home page) पर दो विकल्प दिखाई देंगे इसमें अब आपको Published Applications के विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने आवेदन का स्टेटस आ जाएगा। इसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।
अगर आप Approved आवेदनों की लिस्ट देखना चाहते हैं तो वे Disposed Applications पर क्लिक करें।                    इससे उनके सामने स्वीकृत(Approved)आवेदनों की सूची खुल जाएगी।

पीएम उदय योजना से संबंधित प्रशनोत्तर

उदय योजना किस राज्य के लिए चलाई जा रही है?
यह योजना दिल्ली राज्य और उसके नागरिकों के लिए शुरू की गई है
पीएम उदय योजना का लाभ किसे मिलेगा?
इस योजना का लाभ दिल्ली के उन लोगों को मिलेगो जो दिल्ली की अवैध कॉलोनियों में रहते हैं और अपने घऱ मालिकाना हक चाहते हैं।

उदय स्कीम में आवेदन कैसे किया जा सकता है?
इस योजना में आवेदन करने के लिए कंही जाने की आवश्यकता नहीं होगी, यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।

PM UDAY Yojana में क्या कोई रजिस्ट्रेशन फीस भी होगी?
हां इस योजना में रजिस्ट्रेशन फीस(Registration fee) भी भरनी होगी।

यदि आपको मेरा पोस्ट(post)पसंद आये तो आप कमेंट(Comment) जरूर| और योजना से जुड़े कोई जानकारी जानना चाहते है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स(Comment box) में कमेंट जरूर करे

 

पीएम उदय योजना 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म
Scroll to top