PM Affordable Rental Housing Yojana 2020

PM Affordable Rental Housing Yojana

(सस्ता किराये का घर योजना 2020 (गरीब व प्रवासी मजदूरों के लिए )

हमारे देश में कोरोना के कारण पैदा हुए हालातों की वजह से मज़दूरों का सबसे पहले आवास छीन गया था, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने किफायती किराया आवास(Affordable Rental Housing) योजना का ऐलान किया था।

योजना से  मज़दूरों को सस्ता किराये का घर मुहैया कराया जाएगा। Affordable Rental Housing Scheme (ARHC)  को कैबिनेट ने हरी झंडी देदी है।

इसमे पहले से बनाए गए मकानों को मजदूरों को सस्ते किराए पर माकन दिया जाएगा, तथा नए आवासों का निर्माण किया जाएगा। यह योजना पीएम आवास योजना का ही हिस्सा होगी।

आज हम आपको अपने इस लेख में सस्ते किराये के मकान की (ARHC ) से जुड़ी तमाम जानकारियां बताएँगे । अगर आप इस योजना के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं या फिर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख पर अंत तक बनें रहे।

इसके बाद सरकार ने मज़दूरों के लिए  सस्ते किराये वाले मकान की योजना की घोषणा की थी। अब इस योजना पर काम शुरू किया जा चुका है।

इस Affordable Rental Housing Scheme में केद्र सरकार 600 करोड़ रूपए खर्च करेगी, ताकि गरीब प्रवासी मजदूरों को शहरो में सस्ता घर किराए पर दिया जा सके।

Read Also >>>> PM सम्मान निधि योजना Registration 2020

Affordable Rental Housing Scheme (ARHC) in Hindi

हमारे देश में पता नहीं कितने ही निर्माण कार्य चल रहे हैं, और इन सभी निर्माण कार्यों में मजदूरों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन इन्ही लोगों के पास रहने का ठिकाना नहीं होता जिसके कारण इन्हे बार बार अपने राज्यों में लौटना पड़ता है।

अब गरीब प्रवासी मजदूरों को इस तरह की समस्या से ना जूझना पड़े इसके लिए ही अफोर्डेबल रेंटल योजना (Awas Yojana Rental Scheme) की शुरूआत की गई है।

अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग (सस्ता किराये का मकान) |Awas Yojana Rental Housing Scheme 2020

हाल ही में बनाए गए 1.2 लाख करोड़ मकान खाली पड़े हैं। जिनमें मजदूरों के रहने का इंतजाम किया जाएगा।

इन मकानों में पानी सेनेटाइजेशन और क्लीनिंग का भी बंदोबस्त कराया जाएगा।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अकेले 35 हजार मकान महाराष्ट्र में खाली पड़े हैं, जबकि दिल्ली में 30 हजार मकान खाली हैं।

इस योजना में पहले से बने सरकारी मकानों को प्रवासी मज़दूरों और काम काज करने आए गरीब लोगों को ARHC में बदला जाएगा और इन्हे अगले 25 साल का Concession agreement(रियायत समझौता) किया जाएगा। इसके बाद इन्हे स्थानीय निकाय को सौंप दिया जाएगा

इन मकानों को रहने लायक बनाने और इनमें मूलभूत सुविधाएँ देने के लिए फंड तैयार किया जाएगा।

सरकार के मुताबिक इस25 साल के लिए ARHC योजना के जरिए कई रोज़गार भी पैदा होंगे।

इस योजना का लाभ देश के 3 लाख गरीब प्रवासी मज्दूरों तक पंहुचाया जाएगा।

इस योजना में आवेदन करने वाले गरीब प्रवासी मजदूरों को 1 हजार से 3 हजार रूपए तक के सस्ते किराए पर मकान दिए जाएंगे।

PM Affordable Rental Housing Scheme के लाभ

इस योजना का लाभ ग्रामीण इलाकों से काम काज करने आने वाले मजदूरो और छात्रों को दिया जाएगा।

आवेदनकर्ता को किराए के रूप में केवल 1000 से 3000 रूपए तक ही मकान का किराया भरना होगा।

गरीब एवं निर्धन लोग कम सुकून से सरकार द्वारा दिए गए मकानों में रह पाएंगे।

योजना के माध्यम से मज़दूरों को किसी झुग्गी झोपड़ी में रहने की आवश्यकता नहीं होगी।

शहर में ही सस्ता मकान मिलने की वजह से उन्हे बेवजह यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

योजना के माध्यम से मजदूरों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी वह अपना अधिक पैसा बचा पाएंगे।

(Affordable Rental Housing)अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग योजना में आवेदन हेतु पात्रता एवं दस्तावेज़

इस योजना में आवेदन करने के लिए  व्यक्ति के पास उसका आधार कार्ड होना चाहिए।

आवेदन कर्ता मूल रूप से कि राज्य का निवासी है यह भी बताना होगा।

यह योजना केवल गरीब प्रवासी मज़दूरों और छात्रों के लिए है।

मोबाइल नंबर

Affordable Rental Housing Scheme सस्ता किराये का मकान Online Registration Form

देश के प्रवासी मजदूर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हे अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। अभी यह तय नहीं हुआ है कि इस योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे कराया जाएगा। ।

संबंधित प्रशनोत्तर

इस स्कीम को कौन सी राज्य सरकार द्वारा लागू किया गया है?

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है।

Awas Yojana Affordable Rental Housing Scheme में कितना किराया भरना होगा?

इस योजना में लाभार्थी को केवल 1000 हजार से लेकर 3000 रूपए तक का किराया भरना होगा।

ARHC Rental Makan Yojana में कितना पैसा खर्च किया जाएगा?

इस स्कीम में कुल 600 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।

अगर आपको मेरा पोस्ट पसंद आये तो कमेंट जरूर करे और योजना से जुड़े कोई भी जानकारी लेना हैतो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे >>>>>newsnaukari.com

One thought on “PM Affordable Rental Housing Yojana 2020

Comments are closed.