प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, 2020

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना,

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, सम्पूर्ण जानकारी 2020

(Prime Minister Micro Food Industry Upgradation Scheme)

सरकार द्वारा देश में बहुत सी योजनाएं चलाई गई है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य देश का कल्याण करना तथा लोगों की सहायता करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में नई योजना चलाएं जाने की घोषणा की गई है। यह योजना प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PM Sookshm Khadya Unayan Scheme) है।

Pradhanmantri Sookshm Khaady Udyog Unnayan Yojana

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत देश के छोटे और बड़े व्यवसाय करने वाले लोगों का व्यवसाय को आगे बढ़ाने और राजस्व को बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत लोगों को प्रशिक्षण प्रशासनिक(Training administrative) मदद एमआईएस(MIS) योजना का प्रचार प्रसार सभी तरह की सुविधाएं सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाएगी इन सभी का कार्य खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना की अध्यक्षता की जाएगी।  केंद्रीय मंडल में 10 हजार करोड़ का व्यय  इस योजना के अंतर्गत तय किया गया है। इस व्यय का भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा 60:40 का अनुपात रखा जाएगा।

योजना के मुख्य उद्देश्य–

1) PM Sookshm Khadya Unayan Scheme का मुख्य उद्देश्य उद्योगों का राजस्व बढ़ाना है।
2) इस योजना के तहत खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता और सुरक्षा की चीजों का ध्यान रखा जाएगा।
3) योजना से महिला उद्योगपति को जिले पर का ध्यान रखा जाएगा।
4) इस योजना के तहत लोगों को ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सके।
5) योजना मे व्यक्ति जिले में लघु वन उत्पादन का भी ध्यान रख सकेगा।

योजना के लाभ–

1) PM Sookshm Khadya Unayan Scheme के अंतर्गत छोटे और बड़े उद्योगपति दोनों भाग ले सकते हैं।
2) इस योजना के अंतर्गत लोगों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने यह तो सब्सिडी(Subsidy) के तौर पर सरकार द्वारा राशि दी जाएगी।
3) प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना के तहत व्यक्ति अपने व्यवसाय का राजस्व भी बड़ा सकेगा।
4) प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना लोगों को सही खाद्य चीजें मिल पाएगी।
5) इस योजना के अंतर्गत लोगों को रोजगार के अवसर मिल जाएंगे।
6) इस योजना में मुख्य तौर से खाद्य चीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी।
7) प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत महिला उद्यमी भी भाग ले सकते हैं।

Read also >>>>>किसान सम्मान निधि Yojana Registration-2020

PM Sukshm Khadya Udyog Unnayan Yojana 2020 की मुख्य विशेषता

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना की मुख्य विशेषता कुछ इस प्रकार है चलिए जानते हैं।

PM Khadya Udyog Unayan Scheme योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाएगी।

इस योजना में भारत सरकार और राज्य के द्वारा 60:40 अनुपात रखा जाएगा।

इस योजना को (2020-21 मई) को चालू किया जाएगा और यह (योजना 2024-25) तक यानी कि 5 साल तक चलेगी।

योजना के अंतर्गत समूह दृष्टिकोण(Group approach) रखा जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत खराब होने वाली चीजों को अलग किया जाएगा और विशेष रूप से अनपढ ध्यान दिया जाएगा।

योजना को कैसे चलाया जाएगा

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना को अखिल भारतीय स्तर पर शुरू किया जाएगा। जैसा कि इस योजना की अध्यक्षता(Presided over) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत ऋण से जुड़ी सारी मदद सब्सिडी द्वारा 200000 इकाइयों में बांट दी जाएगी। इस योजना में शुरुआती तौर पर 400000 की HSG दी जाएगी।

योजना के अंतर्गत खाद्य चीजों की ब्रांडिंग बनाने की प्रक्रिया पैकेजिंग(Branding Packaging Forming Process) और बुनियादी ढांचा सभी का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसी योजना के अंतर्गत उद्यमियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी।

आधिकारिक घोषणा

सम्बंधित प्रश्नोत्तर

PM Sukshm Khadya Unayan yojana कब लांच की गई?

20 May 2020 को हुई कैबिनेट मीटिंग में इस योजना को हरी झंडी दी गई थी |

इस योजना के अंतर्गत सूक्ष्म इकाईओं को सहायता कैसे मिलेगी?

10 लाख तक के लागत वाली वैध परियोजना के सूक्ष्म उद्यमों को 35 percent की दर से loan से जुड़ी subsidy मिलेगी। लाभार्थी का योगदान minimum 10 प्रतिशत और ऋण का शेष होगा।

लगभग कितनी इकाईओं को सूक्ष्म खाद्य उनयन योजना से लाभ मिलेगा?

लगभग दो लाख इकाईओं को इस योजना से लाभ मिल सकेगा |

 

यदि आपको मेरा पोस्ट पसंद आये तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और योजना से जुड़ा  कोई भी सवाल  हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं |  हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।                         

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, 2020

2 thoughts on “प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, 2020

Comments are closed.

Scroll to top