PM Kisan Samman Nidhi Yojana Registration 2020

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Registration 2020। किसान सम्मान निधि योजना 

हमारे देश के किसानों की हालत कितनी ज्यादा खराब है यह तो हम सभी जानते हैं, सूखा, बाड़ कटाई के समय बरसात ऐसे में बहुत से किसान आर्थिक मार से जूझते दिखाई देते हैं, ऐसे ही किसानों के लिए, केद्र सरकार द्वारा साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की गई थी ।

इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया था।

इस योजना से 12 करोड़ किसानों की मदद की जाएगी। इस योजना का लाभ अगर आप भी उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपना पंजीकरण कराना होगा। PM Kisan Samman Nidhi Yojana में पंजीकरण कराने की पूरी प्रक्रिया और योजना से जुड़ी सभी जानकारियां है 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Apply, Online Registration Form

पीएम किसान योजना(PM Kisan Yojna ) देश के लघु और सीमांत(Small and marginal) किसानो को आर्थिक लाभ देने के लिए किया गया था। इस योजान के तहत लाभार्थियों को 6000 रूपए की सालाना मदद की जाएगी। योजना से मिलने वाली रकम तीन किश्तो में दी जाएगी। इस योजना का लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों को होगा। योजना का लाभ 14 करोड़ से ज्यादा किसान उठा सकते हैं।

कोरोना संकट के चलते यह योजना किसानों के लिए और भी प्रभावी साबित हो रही है। जो किसान भाई अपना जी जान लगाकर हम सब के लिए अन्न उगाते हैं, उनके लिए ऐसी किसी योजना का होना जरुरी था। 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana, Apply Online, Registration Form 2020 

किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य:

हमारे देश में सबसे ज्यादा छोटे और सीमांत किसान ही है, अक्सर मौसम की मार पड़ जाने या जरूरी सुविधाओं के चलते इनकी फसल खराब हो जाती है, जिसके चलते इन लोगों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसी किसी आर्थिक समस्या में देश का किसान न आए यही इस योजना का उद्देश्य है।

Read Also>>>up-kanya-vidya-dhan-yojana-2020/

पीएम किसान योजना के लाभ:

जिना किसानो को 6000 रूपए सालाना 2000 रूपए की बराबर किश्तो में सीधा बैंक खाते में वितरित किए जाएंगे।

योजनाके जरिए किसानों की आजीविका सुधारने में मदद मिलेगी।

योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थियों को अगले 5 साल तक 6000 रूपए सालान दिए जाएंगे

इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ:

इस योजना का लाभ किसी भी ऐसे व्यक्ति को नहीं होगा जो किसी मंत्री पद पर हो या रह चुका हो। साथ ही अगर कोई व्यक्ति भारत सरकार को टैक्स(Tax) देता है तो वह भी योजना का लाभ नहीं ले पाएगा।

ऐसा व्यक्ति जो रिटायर(Retire) हो चुका है और 10000 हजार या उससे ज्यादा पेंशन(Pension) लेता है। वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकता

इसकेअलावा, कोई डॉक्टर इंजीनियर, आर्किटेक(Doctor engineer, architect,)और किसी तरह के प्रोफेशनल डीग्री(Professional degree) है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

म्यूनसिपल कॉरपोरेशन(Municipal Corporation) के मेयर या पूर्व मेयर भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता एंव दस्तावेज

पहले इस योजना में केवल 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ को शामिल किया जाता था, लेकिन अब इस योजना में सभी किसानो को शामिल कर लिया गया

जमीन के कागजात होने अनिवार्य हैं, (खसरा, खतौनी)

योजना में आवेदन करने वाले किसान के आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता पासबुक, और पासपोर्ट साइज फोट

 किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म 

इसके बाद आपको “Farmers Corner” सेक्शन में जाना होगा

अब आप “New Farmer Registration” ऑप्शन पर क्लिक करेंर

आपने पहले कभी रजिस्ट्रेशन(registration) नहीं किया है तो आपको एक मैसेज(Message)दिखेगा जिसमें बोला जायेगा के इस आधार नंबर से कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं पाई गई है। फिर एक बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको चुनने के लिए कहा जायेगा के आप रूरल या गाँव(Rural or village) के किसान हैं या फिर अर्बन यानी के शहरी किसान हैं

सही चुनाव करके यस पर क्लिक करें:

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको Kisan Samman Nidhi Registration Form दिखाई देगा।

इसके बाद आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा जिसमे आपसे जमीन के दस्तावे जो से संबंधित जानकारी भरी होगी। इसमें खसरा नंबर और खाता नंबर दर्ज करना होगा।

इसके बाद आपको सेव के विक्लप पर क्लिक करना होगा, और इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रिफरेन्स नंबर संभाल कर रखें

PM Kisan Yojana Online Registration सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

किसान सम्मान निधि योजना के तहत क्या किसान घर बैठे ऑनलाइन ही पंजीकरण करा सकता है?

जी बिलकुल ! केंद्र सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू की है । विस्तृत जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें

PM Kisan Yojana में आवेदन के लिए क्या जानकारी देनी होगी?

आवेदक को जमीन की जानकारी, आधार और बैंक खाते की जानकारी देनी होगी |

लाभार्थी किसानों को सालाना कितनी आर्थिक सहायता मिलेगी?

प्रत्येक वर्ष 6 हजार रुपये , दो दो हजार की तीन किश्तों के माध्यम से दिए जाएंगे

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कौन सी वेबसाइट पर भरे जायेंगे?

योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in

यदि आपको मेरा पोस्ट पसंद आये तो कृपया कमेंट जरूर करे और योजना से जुड़े कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे|